सिमडेगा. सदर थाना में एसडीपीओ बैजू उरांव की अध्यक्षता में बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इसमें बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारी समेत अन्य पदाधिकारी व शांति समिति के सदस्य मौजूद थे. बैठक में बकरीद के अवसर पर होने वाले नमाज की समय-सारणी की जानकारी ली गयी. बैठक में उपस्थित सेंट्रल अंजुमन इस्लामिया के पदाधिकारी ने कहा कि नमाज के समय एनएच-143 मुख्य पथ पर भारी वाहनों का आवागमन रोक दिया जाये. शहरी क्षेत्र के विभिन्न ईदगाहों व मस्जिदों के पास खराब लाइट की मरम्मत की जाये, मस्जिदों के पास साफ-सफाई अभियान चलाया जाये व पर्व के अवसर पर बिजली व्यवस्था को भी दुरुस्त करने की मांग की गयी. एसडीपीओ बैजू उरांव ने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण तरीके से पर्व त्योहार मनाने का इतिहास रहा है, जिसे कायम रखते हुए पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनायें. किसी प्रकार की अफवाह की सूचना तत्काल पुलिस प्रशासन को दें, ताकि त्वरित गति से उस पर कार्रवाई की जा सके. बकरीद के दिन नमाज के मौके पर 6.30 बजे से लेकर 8.30 बजे तक एनएच 143 में रोड में भारी वाहनों का आवागमन बाधित रहेगा.
शांति समिति की बैठक कल
कोलेबिरा. कोलेबिरा थाना परिसर में बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक पांच मई को अपराह्न पांच बजे से होगी. बैठक में शांति समिति के सभी सदस्यों, पंचायत प्रतिनिधि व जनप्रतिनिधियों को उपस्थित होने का आग्रह किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है