सिमडेगा. विश्व पर्यावरण दिवस पर उपायुक्त कंचन सिंह ने मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालक विद्यालय परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं की सक्रिय सहभागिता रही. उपायुक्त ने बच्चों के साथ मिलकर पौधे लगायी और उन्हें पर्यावरण की महत्ता के बारे में जानकारी दी. पौधरोपण के बाद उपायुक्त ने विद्यालय की कक्षाओं का निरीक्षण किया तथा बच्चों से मुलाकात कर उनकी पढ़ाई व शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में जानकारी ली. उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित किया कि वह न केवल पढ़ाई में अच्छे परिणाम लायें, बल्कि पर्यावरण संरक्षण जैसे सामाजिक विषयों में भी जागरूक रहें और सक्रिय भूमिका निभायें. उन्होंने बच्चों को बताया कि हर साल पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है. उन्होंने बताया कि हर व्यक्ति को स्वच्छ व हरित पर्यावरण के लिए योगदान देना चाहिए. उन्होंने विशेष रूप से बच्चों से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील की. उन्होंने बताया कि प्लास्टिक हमारे पर्यावरण के लिए बहुत हानिकारक है. यह न केवल भूमि और जल को प्रदूषित करता है, बल्कि जीव-जंतुओं के जीवन को भी खतरे में पहुंचाता है. उपायुक्त ने बच्चों को पर्यावरण मित्र बनने का संदेश देते हुए अधिक से अधिक पेड़ लगाने और प्लास्टिक का विकल्प अपनाने की सलाह दी. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश केरकेट्टा, जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक राम समेत प्रधानाचार्य व शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है