सिमडेगा. राज्य सरकार की तरफ से 10 जून से 26 जून 2025 तक निषिद्ध मादक पदार्थों के विरुद्ध जन जागरूकता अभियान चलाया जाना है. मंगलवार को सिमडेगा समाहरणालय परिसर से उपायुक्त कंचन सिंह, पुलिस अधीक्षक मो अर्शी, उपविकास आयुक्त संदीप कुमार दोराइबुरु, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सूरज मुन्नी कुमारी एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पलटू महतो ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. जागरूकता रथ व एलइडी वैन जिले के विभिन्न क्षेत्रों, पंचायतों, हाट बाजारों में जाकर चलंत ऑडियो, वीडियो, जिंगल्स समेत अन्य माध्यमों से लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करेगा. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि मादक पदार्थों के सेवन युवाओं के भविष्य खराब हो रहा है. नशा उनके शारीरिक, मानसिक व सामाजिक जीवन को प्रभावित करता है. उन्होंने कहा कि इस सामाजिक बुराई के विरुद्ध जन जागरूकता और जन सहभागिता आवश्यक है. उन्होंने निर्देश दिया कि जागरूकता रथ निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार सभी पंचायतों व भीड़ भाड़ वाले स्थानों तक पहुंचे, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान से जोड़ा जा सके. उपायुक्त ने उपस्थित सभी लोगों को नशा नहीं करने और नशामुक्त भारत बनाने की शपथ दिलायी. अभियान के तहत समाज कल्याण विभाग ने दो जागरूकता रथ, जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा चार एलइडी वैन तथा आठ नुक्कड़ नाटक टीमों को रवाना किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है