22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संचालित योजनाओं का लाभ उठायें ग्रामीण : विधायक

संचालित योजनाओं का लाभ उठायें ग्रामीण : विधायक

ठेठइटांगर. ठेठईटांगर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड सह अंचल प्रशासन के सभी पदाधिकारियों और कर्मियों का सहयोग रहा. जनता दरबार में प्रखंड के प्रमुख, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य व आम जनता उपस्थित हुए. कार्यक्रम में जेएसएलपीएस की दीदियों द्वारा पारंपरिक आदिवासी नृत्य द्वारा स्वागत करते हुए अतिथियों को मंच तक लाया गया और बुके देकर स्वागत किया गया. जनता दरबार में आये लोगों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन जमा किये. जनता दरबार में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाये गये थे, जहां ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी गयी. विधायक ने सभी आवेदनों को बारी-बारी से अवलोकन कर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया. विधायक ने कहा कि आपके द्वारा दिये गये आवेदनों पर निश्चित रूप से कार्रवाई होगी. विधायक ने झारखंड सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया. मौके पर विधायक लाभुकों के बीच मनरेगा जॉब कार्ड, बीज, अबुआ आवास की चाबी, फूलो-झानो योजना के तहत चेक व सर्वजन पेंशन योजना का सर्टिफिकेट आदि का वितरण किया. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठायें. मौके पर बीडीओ नूतन मिंज, प्रमुख बिपिन पंकज मिंज, जिला विधायक प्रतिनिधि शमी आलम, रावेल लकड़ा, अंचल अधिकारी कमलेश उरांव, प्रखंड अध्यक्ष अशफाक आलम, सांसद प्रतिनिधि फ्रांसिस बिलुंग, प्रखंड विधायक प्रतिनिधि जॉनसन डांग, मोहम्मद कारू, मुखिया सुषमा बिलुंग, नइमी समद, बसंत समद, मंडल अध्यक्ष जॉन लकड़ा, पंचायत अध्यक्ष सुकवान जोजो, अनिल सुरीन, पतरस डुंगडुंग, मोहम्मद वाहिद, शफीक अंसारी, अनिल लकड़ा, इशहाक डुंगडुंग, मेरास डुंगडुंग, जेम्स कंडुलना, सुशील मिंज आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel