सिमडेगा. ठेठईटांगर प्रखंड की राजाबासा पंचायत में ग्रामसभा की बैठक हुई. बैठक में झामुमो जिला अध्यक्ष अनिल कंडुलना को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था. बैठक में ग्रामीणों ने समस्याओं को झामुमो जिलाध्यक्ष के सामने रखा. मुख्य रूप से बिजली से संबंधित समस्या से अवगत कराया गया. पंचायत के लोगों का कहना था कि जोराम पावर हाउस से चिराटोली फीडर होते हुए लगभग 40-45 किमी तक घूम कर राजाबासा पंचायत के कई गांवों में बिजली आती है, जबकि जोराम पावर हाउस से राजाबासा पंचायत के काहुपानी गांव की दूरी मात्र 4-5 किमी है. अनिल कंडुलना ने कहा कि विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से मुलाकात कर बिजली समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जायेगा. अनिल कंडुलना ने झारखंड सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया. कहा कि ग्रामीणों की हर समस्याओं के समाधान के लिए झामुमो आपके साथ खड़ा है. मौके पर झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य नोवस केरकेट्टा, जिला कोषाध्यक्ष राजेश टोप्पो, मुखिया बसंत समद, राजेश तिर्की, सिमोन कंडुलना, प्रीतम समद, मनोहर लुगून आदि उपस्थित थे.
नये थाना प्रभारी का किया गया स्वागत
सिमडेगा. कोलेबिरा के कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने नये थाना प्रभारी हर्ष कुमार शाह से मुलाकात की और बुके भेंट कर उनका स्वागत किया. मौके पर क्षेत्र के भौगोलिक स्थिति तथा समस्याओं चर्चा हुई. प्रतिनिधिमंडल ने कानूनी कार्य में यथासंभव सहयोग करने की बात कही. थाना प्रभारी ने कहा क्षेत्र की शांति व्यवस्था के लिए पुलिस हरसंभव प्रयास करेगी. प्रतिनिधिमंडल में प्रखंड अध्यक्ष सुलभ नेल्सन डुंगडुंग, सुनील खड़िया, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष राकेश कोंगाड़ी, युवा अध्यक्ष अमृत डुंगडुंग तथा संतोष बा शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है