22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षा एक ऐसी आग है, जो जितना जलती है उतना ही व्यक्ति को परिपक्व बनाती है : डीएसइ

भारतीय संविधान की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर संत मेरीज प्लस टू उच्च विद्यालय में क्लस्टर अधिवेशन का आयोजन किया गया

फोटो फाइल: 20 एसआइएम:10-कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि व अन्य सिमडेगा. भारतीय संविधान की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर संत मेरीज प्लस टू उच्च विद्यालय में क्लस्टर अधिवेशन का आयोजन किया गया.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक राम ने शिक्षा को समाजिक परिवर्तन की कुंजी बताया. उन्होंने कहा कि शिक्षा एक ऐसी आग है जो जितना जलती है, उतना ही व्यक्ति को परिपक्व बनाती है. उन्होंने डॉ भीमराव आंबेडकर के जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता बतायी और कहा कि डॉ आंबेडकर ने शिक्षा के बल पर समाज के वंचित वर्ग को न्याय और समानता की दिशा में संगठित किया. उन्होंने युवाओं से जागरूक, संघर्षशील और संगठित बनने का आह्वान किया. संत जेवियर कॉलेज, सिमडेगा के प्राचार्य फादर रोशन बा ने कहा कि हम सभी लोकतंत्र के समर्थक हैं. लेकिन यदि आज भी हम गरीब और बिखरे हुए हैं, तो यह मानसिक गुलामी का प्रतीक है. उन्होंने सोशल मीडिया जैसे यूट्यूब और फेसबुक को नई मानसिक गुलामी बताते हुए कहा कि यह एक सोची समझी साजिश हो सकती है, जो युवाओं को दिशाहीन बना रही है.कार्यक्रम में संत मेरी स्कूल के प्राचार्य फादर फ्लोरेंस गुड़िया, कमलेश्वर मांझी, लालधन नायक, सलीम तिर्की, काशी लाल नायक, गैबरियल लकड़ा, भूषण नायक, मोरिस केरकेट्टा, प्रो रोशन टेटे, सुरेश नायक, अजीत कंडुलना, रविन्द्र यादव, अजय एक्का, अनुप लकड़ा, आगुस्टीना सोरेंग, प्रफुल चंद्र बेसरा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान संविधान आधारित विचारों को प्रस्तुत करने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण, पोस्टर और रंगोली प्रदर्शन ने प्रतिभागियों को जागरूक किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel