ठेठईटांगर. प्रखंड कार्यालय परिसर के सभागार में बुधवार को दोस्त एजुकेशन संस्था के तत्वावधान में परवरिश कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संस्था के जिला समन्वयक लंगट नाथ पांडेय ने परवरिश कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा कर्मियों, अभिभावक व बच्चों से समन्वय स्थापित कर बच्चों को बेहतर शिक्षा देना व मानसिक विकास करना है. अभिभावकों के लिए विशेष सुविधा व सहायता प्राप्त करने के लिए दोस्त एजुकेशन का टोल-फ्री नंबर 01140846694 पर अभिभावक मिस्ड कॉल देकर कार्यक्रम से जुड़ सकते हैं. बच्चों के मानसिक विकास से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित विशेषज्ञ ने बताया कि बच्चों का जीवन पहले पांच वर्ष उसके मानसिक विकास के लिए महत्वपूर्ण होता है. खेल-खेल में सीखने के लिए विभिन्न तरीकों पर चर्चा की गयी. कार्यक्रम में दिशा रजवार, बीपीओ व विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थी.
नौ मामलों का किया गया निष्पादन
बानो. थाना परिसर में बुधवार को थाना दिवस का आयोजन सीओ रवि भूषण प्रसाद व एसआइ विनय कुमार की उपस्थिति में किया गया. सीओ ने बताया कि थाना दिवस पर लोगों के जमीन से संबंधित मामलों की सुनवाई करते हुए दोनों पक्षों को सुनते हुए मामलों का निष्पादन किया जा रहा है, जिससे लोग लाभान्वित हो रहे हैं. सुनवाई के दौरान जमीन की स्थित की जांच अंचल कर्मचारी से करा कर त्वरित कार्रवाई की जाती है. थाना दिवस पर जमीन से संबंधित कुल 15 मामले आये. सभी मामलों की सुनवाई करते हुए नौ मामलों का निष्पादन किया गया व छह मामले की सुनवाई अगली तिथि को निर्धारित किया गया. मौके पर सीआइ विल्सन केरकेट्टा, चंद्रेश्वर उरांव, राजस्व उप निरीक्षक शैलेश डुंगडुंग, मुंशी सत्येंद्र कुमार सिंह, चौकीदार प्रिया सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है