बानो. बानो प्रखंड के जमतई पीडीटोली में हाथी ने दो घरों को क्षतिग्रस्त कर घर में रखे अनाज को खा गये. घटना मंगलवार रात लगभग 12 बजे की है. लगभग एक दर्जन हाथी जनतई गांव पहुंच प्रकाश तोपनो व सर्वधन तोपनो के घर को क्षतिग्रस्त कर घर में रखे अनाज को खा गये. ग्रामीणों ने हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ घटना की जानकारी वन विभाग को दी. वन विभाग के रेंजर अभय कुमार व जिप सदस्य बिरजो कंडुलना ने ग्रामीणों के बीच हाथी को भगाने का सामग्री वितरित की. रेंजर ने कहा कि जंगली हाथी को न छेड़ें और घरों में हड़िया दारू आदि का निर्माण न करें.
पूर्व प्रमुख को सांप ने डंसा
बानो. पूर्व प्रमुख जॉर्ज महतो को मंगलवार की रात में सांप ने डंस लिया, जिससे वह गंभीर हो गये. सांप के डंसने के तुरंत बाद घरेलू उपचार करने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बानो लाया गया. इसके बाद स्थिति में सुधार हो गया. चिकित्सा प्रभारी मनोरंजन कुमार ने बताया कि समय पर इलाज होने के कारण स्वास्थ्य बेहतर है. जानकारी मिलने पर जिप सदस्य बिरजो कंडुलना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच और उनकी स्वास्थ्य के बारे जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है