सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को आइटीडीए व कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में प्री मैट्रिक व पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, साइकिल वितरण योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, वन अधिकार अधिनियम, धूमकुड़िया भवन निर्माण, सरना-मसना स्थल घेराबंदी, अल्पसंख्यक कब्रिस्तान घेराबंदी समेत कई महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी. आइटीडीए परियोजना निदेशक सरोज तिर्की ने बताया कि वर्ष 2024-25 में 74,019 छात्र-छात्राओं को प्री मैट्रिक और 1104 विद्यार्थियों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति प्रदान की गयी है. वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत साइकिल वितरण योजना में जिले के सभी प्रखंडों में 3968 बच्चों को साइकिल देने के लिए चिन्हित किया गया है, जिसमें से नौ प्रखंडों में साइकिलें उपलब्ध हो चुकी हैं और एक प्रखंड में आपूर्ति लंबित है. उपायुक्त ने अविलंब साइकिल वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत उपायुक्त ने सभी प्रखंडों में लक्षित बीमार व्यक्तियों को चिह्नित कर लाभ दिलाने की बात कही. साथ ही वन पट्टा वितरण, सरना स्थल घेराबंदी व धूमकुड़िया भवन निर्माण कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने के निर्देश भी दिये. उपायुक्त ने योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और लाभुकों तक समय पर लाभ पहुंचाने पर विशेष बल दिया. मौके पर जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, शिक्षा पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, जेइइ, एइ समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है