सिमडेगा. कांग्रेस जिला कार्यालय में जिला कांग्रेस की बैठक जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिलाध्यक्ष ने संगठन की मजबूती पर बल देते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये. कहा कि कांग्रेस की विचारधारा को जन जन तक पहुंचना है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पुनर्गठन किया जाना है, जो चुनाव के माध्यम से होगा. कांग्रेस का लक्ष्य है कि हर गांव, हर टोला और प्रत्येक बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करना है. कार्यक्रम के बाद पाकरडांड़ प्रखंड अध्यक्ष अजीत लकड़ा के पिता सुलेमान लकड़ा के मृत्यु पर दो मिनट का मौन रख कर प्रार्थना की गयी. बैठक में पीसीसी डेलिगेट्स मो शमी आलम ,कौशल किशोर रोहिल्ला, सांसद प्रतिनिधि डीडी सिंह, जोनसन मिंज, पुष्पा कुल्लू, नॉमिता बा, रणधीर रंजन, शिशिर मिंज, शशि गुड़िया, रावेल लकड़ा, बिपिन पंकज मिंज, जमीर खान, अक्षण खान, अशफाक आलम, बर्थलोमी तिर्की, नेलसन सुलभ डांग, सुनील खड़िया, फुलकेरिया डांग, शशि मिंज, तुलसी पारंगत खलखो, जीशान खान, राकेश कोंगाड़ी, जोसेफ सोरेंग, प्रदीप साहू, जेफरेन केरकेट्टा, अजीत कंडुलना, समसेर अंसारी, जिदन जोजो आदि उपस्थित थे.
आवेदनों में सुधार की अंतिम तिथि 26 जुलाई तक
सिमडेगा. नगर परिषद द्वारा मार्केट कांप्लेक्स जी-1 व जी- 2 व कियोस्क दुकानों का आवंटन के लिए आवेदन मांगा गया था. आवेदनों में जांच के बाद कई त्रुटियां पायी गयीं. त्रुटियुक्त आवेदन में अंतिम सुधार कराने व अपना पक्ष रखने के लिए 26 जुलाई तक का समय दिया गया है. नगर परिषद के पत्र में कहा गया है कि कार्यालय अवधि में आकर आवेदन में सुधार करा लें. अन्यथा उक्त तिथि के बाद आवेदन को निरस्त कर दिया जायेगा, जिसकी सारी जिम्मेवारी आवदेनकर्ताओं की होगी. साथ ही उक्त आवेदनों को दुकान आवंटन की प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जायेगा. कार्यालय के सूचना पट्ट में त्रुटिपूर्ण सूची उपलब्ध है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है