26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शत-प्रतिशत बच्चों का नामांकन करें : उपायुक्त

शिक्षा विभाग की संचालित योजनाओं की हुई समीक्षा

सिमडेगा. उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने बैठक कर शिक्षा विभाग की संचालित योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में बैग वितरण, टेक्स बुक वितरण, आउट ऑफ स्कूल बच्चों की पहचान, रुआर कार्यक्रम, ट्रांजेक्शन रेट, मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन, खेल व शारीरिक शिक्षा, विद्यालय भवनों की स्थिति समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों की समीक्षा की गयी. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश केरकेट्टा ने बताया कि सभी विद्यालयों में शत-प्रतिशत बच्चों के बीच स्कूली बैग का वितरण सुनिश्चित कर लिया गया है. टेक्स बुक वितरण की समीक्षा में पाया गया कि कुछ विद्यालयों में अब भी पुस्तक वितरण शेष है. इस पर उपायुक्त ने निर्देश दिया कि समय पर सभी बच्चों के बीच टेक्स बुक का वितरण हर हाल में सुनिश्चित करें. आउट ऑफ स्कूल बच्चों की पहचान पर बल देते हुए उपायुक्त ने रुआर कार्यक्रम अंतर्गत चल रहे बैक टू स्कूल कैंपेन की समीक्षा की. शिशु पंजी सर्वे के माध्यम से चिन्हित बच्चों का नामांकन कर उन्हें शिक्षा की मुख्यधारा में लाने की बात कही. समीक्षा में बताया गया कि वर्ष 2025 के दौरान कुल 3496 बच्चों का विद्यालयों में नामांकन कराया गया है. मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में नये नामांकन की स्थिति की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने कहा कि नामांकन समय पर पूरा करें, ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध हो सके. उन्होंने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय एवं झारखंड आवासीय विद्यालयों की भवन की स्थिति, आधारभूत संरचना एवं संसाधनों की भी समीक्षा की. उपायुक्त ने कोलेबिरा कस्तूरबा गांधी विद्यालय भ्रमण के दौरान विद्यालय में पानी की अनुपलब्धता, बिजली की समस्या, खेल मैदान की कमी, डाइनिंग टेबल का अभाव, पर्याप्त पंखों व लाइट की व्यवस्था पर चर्चा की. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया कि वह स्वयं विद्यालयों का दौरा कर बच्चों व शिक्षकों से बात करें और सभी समस्याओं का विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर डीएमएफटी प्रभारी पदाधिकारी को प्रतिवेदन सौंपे. बैठक में डीएमएफटी प्रभारी सह जिला नियोजन पदाधिकारी आशा मैक्सिमा लकड़ा, विद्युत प्रमंडल पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सभी बीपीओ समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

मत्स्य विभाग के कार्यों की हुई समीक्षा

सिमडेगा. उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में मत्स्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में धरती आवाज जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजना के तहत योजनाओं के लिए लाभुकों के चयन पर चर्चा की गयी. बैठक में मत्स्य विकास से जुड़ी कई योजनाओं पर चर्चा की गयी. इसमें नया ग्रो आउट तालाब निर्माण, नये निर्मित तालाब में मिश्रित मत्स्य पालन हेतु इनपुट वितरण, बायोफ्लॉक पद्धति से मत्स्य पालन के लिए टैंक का निर्माण, जलाशयों में केज अधिष्ठापन, आइस बॉक्स के साथ दो पहिए वाहन, साइकिल एवं तीन पहिया वाहन वितरण, मिनी फिश फीड मिल की स्थापना तथा मत्स्य कृषकों का दुर्घटना बीमा आदि कार्यों की समीक्षा की गयी. बैठक में उपविकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, जिला मत्स्य पदाधिकारी सीमा टोप्पो समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel