सिमडेगा. ठेठईटांगर प्रखंड के गुटबहार में कांग्रेस पार्टी के सृजन कार्यक्रम के तहत बैठक हुई. इसमें सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा, सिमडेगा जिला पर्यवेक्षक रमा खलखो व जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की उपस्थित थे. बैठक में सभी प्रखंडों में समिति का पुनर्गठन करने का निर्देश दिया गया, जिसकी सूची जिला कांग्रेस समिति को एक सप्ताह के अंदर भेजने का निर्देश दिया गया. संगठन में एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष व नौ महासचिव का चयन करने को कहा गया. साथ ही समिति में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग,अल्पसंख्यकों का 50 प्रतिशत व युवा और महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करनी है. प्रस्ताव का अनुमोदन जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मिलने के बाद नियुक्ति पत्र वितरण किया जाना है. विधायक भूषण बाड़ा ने संगठन सृजन 2025 कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा कि संगठन में ही शक्ति है. संगठन में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करें. कहा कि बूथ स्तर तक संगठन का नवनिर्माण करना है. सबसे पहले प्रखंड समिति का गठन करेंगे. इसके बाद मंडल, पंचायत के बाद सभी बूथ पर आरक्षण रोस्टर के आधार पर समिति का चयन करना है. कहा कि अगले 40 दिनों में व्यक्तिगत रूप से इसकी समीक्षा करूंगा. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने, जन समस्याओं के समाधान और ईमानदारी से पार्टी हित में कार्य सभी कार्यकर्ताओं को करना है. पद का दुरुपयोग करने पर पदमुक्ति कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि लगातार 40 दिनों तक संविधान बचाओ यात्रा का आयोजन हाथ में संविधान की प्रति लेकर करें. कार्यक्रम जिले के प्रत्येक पंचायत तक लेकर जायें और लोगों को संविधान के प्रति जागरूक करें. संविधान हमें समानता का अधिकार देता है. उन्होंने कहा कि सरकार की लाभकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दें. मौके पर जिप सदस्य जोसिमा खाखा, सामरोम पॉल टोपनो, 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष रावेल लकड़ा, एससी मोर्चा प्रदेश पदाधिकारी तिलका रमण, महिला कार्यकारी जिला अध्यक्ष सीमा सीता एक्का, प्रदेश युवा महासचिव आकाश सिंह आदि ने भी अपने विचार रखें. संचालन मो शमी आलम व धन्यवाद ज्ञापन प्रदीप केसरी ने किया. कार्यक्रम में प्रदेश सचिव नॉमिता बा, रणधीर रंजन, श्यामलाल शर्मा, कृष्णा नाग, फ्रांसिस बिलुंग, एजाज अहमद, शशि गुड़िया, ओबीसी जिलाध्यक्ष शिव केशरी, मो जमीर खान, फुलकेरिया डांग, वारिश रजा, साजदा खातून, नवीन वीरेन तिर्की, अशफाक आलम, प्रेमदास, तलुसी पारंगत खलखो, राकेश कोंगाड़ी, सुशील जड़िया, अजीत कंडुलना, देवनिश खलखो, विजय बेग, मुंस खेस, अख्तर खान, मो तनवीर खान, उर्मिला केरकेट्टा, इम्तियाज अहमद, विधायक प्रतिनिधि सलमान खान शकील अहमद, जयोति लुगून, पीटर खाखा, संजय कुजूर, अंटोनी बगवार, अजय साय, सबन डांग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है