सिमडेगा. उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्थापना एवं अनुकंपा समिति की बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने समिति से संबंधित विभिन्न मामलों की अद्यतन जानकारी प्राप्त करते हुए अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा की. उन्होंने प्रत्येक मामले पर गंभीरतापूर्वक चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये, ताकि लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित हो सके. बैठक में अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति से संबंधित कुल चार मामलों पर विचार किया गया, जिसमें से तीन मामलों को स्वीकृति प्रदान की गयी, जबकि एक मामले को पुनः आकलन कर अगली बैठक में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा सेवा संपुष्टि से संबंधित तीन मामलों की समीक्षा की गयी, जिनमें दो मामलों को स्वीकृति दी गयी. एसीपी व एमएसीपी से संबंधित कुल 20 मामलों की समीक्षा करते हुए सभी को स्वीकृति प्रदान की गयी. उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि कर्मचारियों के मामलों का निष्पक्ष और समयबद्ध समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है. बैठक में डीडीसी संदीप कुमार दोराईबुरु, अपर समाहर्ता श्री ज्ञानेंद्र, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, समाज कल्याण पदाधिकारी समेत स्थापना शाखा के कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है