23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उद्यमिता पंजीकरण सह जागरूकता शिविर लगा

उद्यमिता पंजीकरण सह जागरूकता शिविर लगा

सिमडेगा. झारखंड सरकार के उद्योग विभाग व झारखंड औद्योगिक अवसंरचना विकास निगम द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम क्षेत्र की प्रतिस्पर्धात्मकता और प्रदर्शन को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से विश्व बैंक समर्थित आरएएमपी कार्यक्रम के तहत दिनांक बंगरू पंचायत भवन परिसर में उद्यमिता पंजीकरण सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का प्रमुख उद्देश्य जिले के नवोदित व मौजूदा उद्यमियों को औपचारिक रूप से एमएसएमई इकाइयों के रूप में पंजीकृत करना, पंजीकरण प्रक्रिया को सरल बनाना एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित करना था. शिविर में भाग लेने वाले उद्यमियों को ऑनलाइन उद्यम पंजीकरण की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गयी. शिविर के दौरान कुल 20 उद्यमियों ने ऑन स्पॉट पंजीकरण कराया. इस अवसर पर इओडीबी मैनेजर, जिला उद्योग केंद्र सिमडेगा के सलमान खुर्शीद ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि एमएसएमइ क्षेत्र देश के आर्थिक विकास की रीढ़ है. इस प्रकार के जागरूकता शिविरों के माध्यम से न केवल पंजीकरण को बढ़ावा मिलता है, बल्कि स्वरोजगार व उद्यमिता को बल मिलता है. मुखिया उड़िका किड़ो ने कार्यक्रम के बारे मैं विस्तार से बताते हुए अपने पंचायत में अधिक से अधिक उद्यमी और उद्योग क्षेत्र खड़ा करने पर बल दिया. पंचायत सचिव सतीश पाठक ने उद्योग लगाने के बारे में विस्तृत रूप से लोगों को बताया. कहा कि किसानों, महिला समूहों व युवाओं के लिए स्वरोजगार के कई अवसर सुलभ हैं, जिन्हें एमएसएमइ के साथ जोड़ कर विस्तारित किया जा सकता है. विविध सेवा अधिकारी और डब्ल्यूसीएसएफ चैरिटीस्पिरिट फाउंडेशन के जितेंद्र कुमार वर्मा ने युवाओं को व्यवसाय शुरू करने हेतु आवश्यक प्रशिक्षण व मार्गदर्शन प्रदान किया. शिविर में लगभग 105 प्रतिभागी व अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel