28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इवीएम वेयर हाउस का किया निरीक्षण

इवीएम वेयर हाउस का किया निरीक्षण

सिमडेगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कंचन सिंह ने इवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने वेयर हाउस की विधि-व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था व उपकरणों की स्थिति का गहनता से जायजा लिया. उपायुक्त ने उपनिर्वाचन पदाधिकारी से इवीएम वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत जानकारी ली. निरीक्षण में उपायुक्त ने सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, उनकी रिकॉर्डिंग प्रणाली व कंट्रोल रूम की स्थिति का मूल्यांकन किया. साथ ही सुरक्षा में लगे सशस्त्र बलों के लॉग बुक, तैनाती व्यवस्था व अग्निशमन यंत्रों की भी जांच की. उन्होंने सभी सुरक्षाकर्मियों को अपने कर्तव्यों के प्रति सतर्क और सजग रहने के निर्देश दिये. मौके पर उपनिर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार महतो, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल अमृत मिंज, नगर परिषद प्रशासक समीर बोदरा,आजसू पार्टी के धुपेंद्र पांडेय, झारखंड मुक्ति मोर्चा के नोवास केरकेट्टा, भारतीय जनता पार्टी मनोज कुमार चौबे, आम आदमी पार्टी विनोद केरकेट्टा, राष्ट्रीय जनता दल दिनेश प्रसाद उपस्थित थे.

डीसी व एसपी से मिले सांसद प्रतिनिधि

सिमडेगा. खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा के सिमडेगा जिला सांसद प्रतिनिधि अमित डुंगडुंग ने जिले में नव पदस्थापित उपायुक्त कंचन सिंह व पुलिस अधीक्षक मोहम्मद अर्शी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बुके देकर जिले में उनका स्वागत किया. इस दौरान श्री डुंगडुंग ने स्थानीय जनसमस्याओं पर चर्चा की. जिले के हर क्षेत्र में विकास और सुरक्षा संबंधित कार्यों में हमेशा मदद करने की बात कही. डीसी कंचन सिंह ने कहा कि सभी के सहयोग से ही जिले का विकास संभव है. वहीं एसपी मोहम्मद अर्शी ने कहा कि जिले को अपराधमुक्त बनाने के लिए जन प्रतिनिधियों का सहयोग अपेक्षित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel