बानो. मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग में एएनएम तथा जीएनएम प्रथम वर्ष की छात्राओं ने न्यूट्रिशन प्रदर्शनी का आयोजन किया. प्रदर्शनी में एक स्वस्थ शरीर के लिए सॉफ्ट डाइट, हाइपरटेंशन डाइट, डायबिटीक डाइट, हाई प्रोटीन डाइट, एनीमिक डाइट के भोजन का प्रदर्शन किया गया, जिससे शरीर की उचित देखभाल के साथ उचित पोषण से संबंधित जानकारियों को साझा किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोरंजन कुमार, संस्थान के निदेशक डॉ प्रह्लाद मिश्रा, मनीष कुमार ने प्रदर्शनी के विभिन्न स्टॉल का अवलोकन किया. इसके बाद उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन समूहों का चयन किया. मौके पर डॉ मनोरंजन कुमार ने कहा कि आज के समय में खानपान में सुधार कर बहुत सारी बीमारियों से बचा जा सकता है. संस्थान के निदेशक डॉ प्रह्लाद मिश्रा ने कहा कि मरीज की देखभाल के लिए उचित डाइट की जरूरत होती है. मौके पर सचिव निभा मिश्रा, समन्वयक रविकांत मिश्रा, जीएनएम की प्राचार्या एरेन बेक, एएनएम की प्राचार्या निशि डुंगडुंग, अमृता जोजो, तनुप्रिया साहू, वंदना धनवार, आइवी सुप्रभा, नीलू कुमारी, प्रिया कुमारी, मटिलदा तिर्की समेत अन्य छात्राएं मौजूद थीं.
प्रधानाध्यापकों को दिये गये दिशा-निर्देश
जलडेगा. जलडेगा स्थित बीआरसी में बुधवार को बीपीओ मनमोहन कुमार गोस्वामी की अध्यक्षता में माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई. बैठक में ट्रांजिशन रेट, कक्षा 12 तक डीबीटी तथा एवं मैट्रिक परीक्षाफल की समीक्षा की गयी. साथ ही सभी माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. बैठक में प्रधानाध्यापक प्रेमा केरकेट्टा, सोमनाथ साहू, फादर अनूप केरकेट्टा, फादर राजन सोरेंग, फुलेंद्र साहू, विजय बागे मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है