30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रद्धा, सम्मान का क्षण है विदाई : जोसिमा खाखा

पाकरटांड़ प्रखंड के सोगड़ा चर्च परिसर में स्थानांतरित हुए दो पुरोहितों की विदाई व नव पदस्थापित पुरोहित व धर्मबहनों का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया

सिमडेगा. पाकरटांड़ प्रखंड के सोगड़ा चर्च परिसर में स्थानांतरित हुए दो पुरोहितों की विदाई व नव पदस्थापित पुरोहित व धर्मबहनों का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. स्वागत समारोह में मुख्य रुप से जिप सदस्य जोसिमा खाखा उपस्थित थी. कार्यक्रम में स्थानांतरित हुए डिकन फादर सुधीर लकड़ा एवं सहायक पल्ली पुरोहित फादर प्रदीप टोप्पो को विदाई दी गयी. जबकि नव पदस्थापित पुरोहित फादर अलेक्स किंडो, सिस्टर अंजली व सिस्टर रोशलिन किड़ो का स्वागत किया गया. सभी लोगों को जोसिमा खाखा सहित अन्य लोगों ने उपहार दिया. साथ ही सभी के सुखद जीवन के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. जोसिमा ने स्थानांतरित हुए धर्मगुरुओं के कार्यकाल पर प्रकाश डाला तथा सभी के कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि एक साथ विदाई और स्वागत समारोह का यह पल श्रद्धा, सम्मान और कृतज्ञता का क्षण है. विदा हो रहे दोनों धर्मगुरु हमारे गांव व समाज को जिस मार्गदशन, सेवा और आशीर्वाद से नवाजा है, वह अविस्मरणीय है. दोनों पुरोहितों ने धर्म के प्रचार करने के साथ साथ प्रेम, करुणा और मानवता का पाठ पढ़ाया. कार्यक्रम को पल्ली पुरोहित फादर सिलबानुस केरकेट्टा ने भी संबोधित किया. मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम में ब्रदर अमृत सोरेंग, प्रतिमा कुजूर, उर्मिला केरकेट्टा, निलिमा मिंज, किशोर मिंज, ममता, समीर किंडो, जोन कुल्लू सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel