सिमडेगा. एडवांटा सीड्स कंपनी द्वारा सदर प्रखंड के तामड़ा पंचायत सचिवालय में प्रगतिशील किसानों के लिए विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सिमडेगा जिले के लगभग 60 प्रगतिशील किसान शामिल हुए.संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों, धान की उन्नत किस्मों और उनके टीकाकरण के बारे में जानकारी दी गयी. कंपनी के टेरिटरी मैनेजर अभिनंदन दुबे ने उपस्थित किसानों को उन्नत हाइब्रिड धान की किस्मों जैसे एडीवी 8283, पीएसी 807 प्लस और पीएसी 8744 प्लस के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. श्री दुबे ने कहा कि हाइब्रिड धान किसानों को काफी लाभ पहुंचा रही हैं. यह किस्म रोग के प्रति सहनशील, मजबूत तना, गिराव प्रतिरोधी और वजनदार दाने वाली है. पिछले वर्ष इस किस्म को आजमाने वाले आदर्श किसानों ने भी कार्यक्रम में अपने अनुभव साझा किए और इसे अत्यधिक लाभकारी बताया. इस अवसर पर एडवांटा सीड्स के मार्केट डेवलपमेंट ऑफिसर राहुल मिश्रा और सुरेंद्र साहू भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है