सिमडेगा. शहरी क्षेत्र के बाजारटोली निवासी अजीत मड़की की बेटी अंकिता मड़की झारखंड सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हासिल की है. उन्हें झारखंड प्रशासनिक सेवा में 280वां रैंक मिला है. अंकिता के पिता अजीत मड़की पेशे से किसान व माता सुमानसी सुरीन पारा शिक्षिका हैं. अंकिता ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार, मित्र, शिक्षक और रिश्तेदार को दिया है. अंकिता मड़की ने बातचीत के क्रम में बताया कि उन्होंने दूसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की है. उन्होंने कहा कि परिश्रम से सफलता मिलती है. इस सफलता से मैं बहुत खुश हूं तथा मेरे परिवार में भी खुशी का माहौल है. उन्होंने छात्र-छात्राओं को संदेश देते हुए कहा कि सफलता हासिल करने के लिए परिश्रम जरूरी है. बताया कि वह आठ से 10 घंटे मेहनत करती थी. उन्होंने कहा कि परीक्षा की तैयारी खुद से की थी. साथ ही ऑनलाइन कोचिंग का सहारा लिया था. उनकी सफलता पर लोगों ने बधाई दी है.
किडनी रोग विशेषज्ञ 27 को सिमडेगा में
सिमडेगा. इंडियन बैंक के निकट स्थित सर्वदा अस्पताल में किडनी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एसके रउत 27 जुलाई को मरीजों का इलाज करेंगे. अस्पताल के संचालक अवधेश कुमार ने बताया कि 27 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक मरीजों की जांच की जायेगी. उन्होंने इच्छुक मरीजों से रजिस्ट्रेशन करवाने की अपील की है. रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर 9304809899 पर संपर्क किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है