सिमडेगा. महिला चिकित्सक डॉ सुषमा प्रभा टोप्पो के पिता जेम्स टोप्पो का निधन हो गया. सूचना पर सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा व जिप सदस्य जोसिमा खाखा सामटोली स्थित उनके निवास पर पहुंचे तथा शोक संतप्त परिवार से मिल कर सांत्वना दी. विधायक भूषण बाड़ा ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह एक सरल, मृदुभाषी और सम्मानित व्यक्ति थे. विधायक समेत अन्य उपस्थित लोगों ने पार्थिव शरीर पर कफन ओढ़ा कर अंतिम श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह, कांग्रेस जिला प्रवक्ता रणधीर रंजन, नगर अध्यक्ष अकक्षन खान, युवा कांग्रेस अध्यक्ष चंदन कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि शीतल तिर्की, उर्मिला केरकेट्टा आदि उपस्थित थे.
छात्राओं के बीच सेनेटरी पैड का वितरण
सिमडेगा. सदर प्रखंड के बीरू गांव निवासी प्रेम कुमार के नेतृत्व में हाई स्कूल बीरू में छात्राओं के बीच सेनेटरी पैड का वितरण किया गया. उन्होंने स्वच्छता के प्रति छात्राओं को जागरूक किया. मौके पर प्रेम कुमार दास ने कहा कि छात्राओं को स्वच्छता के प्रति सजग रहने की जरूरत है. कहा कि गांव की बच्चियां माहवारी स्वास्थ्य प्रबंधन को लेकर बात करने में कतराती हैं. किंतु छात्राएं ऐसा नहीं करें और अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें. विद्यालय के सभी बच्चे व शिक्षकों ने फाउंडेशन के इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया. मौके पर बजरंग गुप्ता, तनीष राज आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है