सिमडेगा/कुरडेग. कुरडेग प्रखंड में मनरेगा मेट द्वारा की जा रही मनमानी व गड़बडी करने के विरुद्ध प्रभात खबर में सात अप्रैल को प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित की गयी थी. खबर छपने के बाद उपायुक्त ने मामले में संज्ञान लेते हुए बीडीओ व सीओ को जांच करने का निर्देश दिया था. जांच में मामला सही पाये जाने पर दो मेटों पर कुरडेग थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मंईयां सम्मान योजना की तीन माह की राशि 7500 रुपये मनरेगा मेट राम बिहारी बड़ाइक द्वारा लाभुकों का पासबुक व एटीएम अपने पास रख कर पैसा निकालने के मामले को उजागर किया था. इस मामले में उपायुक्त के निर्देश पर बीडीओ व अंचल अधिकारी किरण डांग ने लाभुकों से मिल कर जांच पड़ताल की गयी, जिसमें मेट राम बिहारी बड़ाइक व अनिरुद्ध बड़ाइक द्वारा मंईयां सम्मान योजना की राशि की निकासी करने की पुष्टि हुई. लाभुक अनिता देवी (टंगराटोली), कौशल्या देवी व बालमती देवी (टंगराटोली), बसंती देवी (कालोटोली), जोसेफ मिंज (बोडोकनी), जयंती देवी (सेमरटोली), स्वस्तिमा खलखो (धवाईटोली) के नाम पर मंईयां सम्मान योजना की राशि की निकासी की गयी थी. जांच में इसका खुलासा हुआ. जांच रिपोर्ट के आधार पर उपायुक्त के आदेश पर दोनों मेट रामबिहारी बड़ाइक व अनिरुद्ध बड़ाइक के खिलाफ कुरडेग थाना कांड संख्या 10/2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है