सिमडेगा. ठेठईटांगर प्रखंड कार्यालय के इलेक्ट्रिक पैनल रूम में रविवार की अहले सुबह अचानक शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गयी. आग की लपटें व धुआं निकलते देख लोगों ने ठेठईटांगर थाना को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते थाना प्रभारी दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच स्थानीय लोगों की मदद से एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. आग के कारण प्रखंड कार्यालय का इलेक्ट्रिक पैनल रूम पूरी तरह जल गया. समय पर आग पर काबू पा लिया गया, नहीं तो आग दस्तावेज वाले कमरे तक भी पहुंच सकती थी. इससे भारी नुकसान हो सकता था. लेकिन पुलिस की तत्परता से समय रहते आग बुझा दी गयी.
आंधी से विद्युत तार व पोल क्षतिग्रस्त
कोलेबिरा. कोलेबिरा में शुक्रवार की रीत आयी आंधी व पानी से आम की डाली गिरने से 11000 बोल्ट का विद्युत तार समेत 11 पोल क्षतिग्रस्त हो गये. इससे कोलेबिरा में शुक्रवार रात से बिजली पूरी तरह बाधित हो गयी. फलस्वरूप लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बिजली नहीं रहने के चलते व्यवसाय पर प्रभाव पड़ रहा है. इस संबंध में विद्युत विभाग के कर्मियों से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि कोलेबिरा काजू बागान के समीप तार टूट गया और लगभग एक दर्जन से अधिक बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हो गये हैं, जिससे कोलेबिरा फीडर में बिजली बाधित हो गयी. क्षतिग्रस्त पोल व बिजली तार को दुरुस्त किया जा रहा है. बिजली कर्मी युद्ध स्तर पर लगे हैं. जैसे पोल व तार दुरुस्त हो जायेगा, बिजली बहाल हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है