26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हज यात्रियों का पहला जत्था रवाना

हज यात्रियों का पहला जत्था रवाना

सिमडेगा. हज यात्रियों का पहला जत्था बुधवार को हज के लिए रवाना हुआ. पहले जत्थे में तीन हज यात्री रवाना हुए. ईदगाह मोहल्ला अंजुमन ओहदेदारों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया. हज यात्रियों में मास्टर सज्जाद साहब, उनके पुत्र और पत्नी शामिल हैं. मौके पर सदर सुहैब शाहिद, सेक्रेटरी वसी अकरम सहित अंजुमन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. मौके पर इस्लामपुर अंजुमन के सदर नौशाद साहब, मौलाना तौकिर काश्मी, मास्टर इबरार, हाजी तौहिद पम्मू, अय्यूब अंसारी, मनौव्वर हुसैन, मोहम्मद जाहिद, डॉ इम्तियाज आदि मौजूद थे. मौके पर मस्जिद के इमाम ने दुआ करायी. इधर विधायक की तरफ से भी हाजियों को शुभकामना दी गयी.

कांग्रेस जिला कार्यालय के लिए जमीन खरीदने का निर्णय

सिमडेगा. झारखंड प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, राज्य समन्वय समिति झारखंड सरकार के जिला पर्यवेक्षक रमा खलखो बुधवार को सिमडेगा पहुंचे. इस दौरान सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा व कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाडी की उपस्थिति में परिसदन भवन में भू-संपदा समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की ने की. बैठक में भू-संपदा समिति के पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिला कार्यालय के लिए जल्द से जल्द सामान्य वर्ग स्वामित्व वाली जमीन को उपलब्ध कराने का प्रयास करें. विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी व विधायक भूषण बाड़ा के नेतृत्व में भूमि क्रय समिति का गठन किया गया. बताया गया कि पहले फेज में कार्यालय के लिए जमीन की खरीदारी होगी. द्वितीय फेज में ब्लू प्रिंट के साथ नक्शा पास कर घेराबंदी की जायेगी. नक्शा पास होने के बाद जिला कार्यालय के लिए भूमि पूजन किया जायेगा. जमीन क्रय के लिए जिला उपसमिति में विधायक भूषण बाड़ा, संतोष सिंह, विशाल तिर्की, सामरोम पॉल टोपनो, थियोदर किड़ो, मनोज जायसवाल, रावेल लकड़ा व कोलेबिरा विधायक नमन विकसल कोंगाड़ी, डेविड तिर्की, जोसिमा खाखा, मो शमी आलम, जोनसन मिंज, प्रदीप केशरी, अमित डुंगडुंग, फ्रांसिस बिलुंग, तिलका रमण को जिम्मेवारी सौंपी गयी. 28 मई 2025 को संविधान बचाओ अभियान कार्यक्रम सरना स्थल फरसाबेड़ा में आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में प्रवक्ता रणधीर रंजन समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel