सिमडेगा. आजसू जिला समिति ने उपायुक्त को पांच सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में दुकानों के आवंटन के लिए लॉटरी की एक निश्चित तिथि निर्धारित कर सार्वजनिक रूप से घोषित करने, लॉटरी की प्रक्रिया अलबर्ट एक्का स्टेडियम में सुनिश्चित करने, जिनको पहले से दुकान आवंटित किया जा चुका है उनके और उनके परिवार के किसी भी सदस्य का लॉटरी में नाम शामिल नहीं करने, पूर्व में जो जिन लोगों को दुकान आवंटन किया गया था, वैसे लोगों को दुकानों को किराये नहीं देने व बिक्री नहीं करने की हिदायत देने साथ ही उसका निष्पक्ष रूप से जांच कर कार्रवाई करने व पूरी प्रक्रिया की पारदर्शिता एवं निष्पक्षता सुनिश्चित करने की मांग की गयी है. ज्ञापन सौंपने वालों में आजसू पार्टी जिलाध्यक्ष धूपेंद्र पांडेय, जिला सचिव विकास कुमार बड़ाइक, जिला उपाध्यक्ष अनिल मेहर, जिला प्रवक्ता शिवनाथ डेहरी आदि शामिल थे.
शवदाह गृह शेड का किया गया उदघाटन
कोलेबिरा. विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने गुरुवार को कोलेबिरा डैम के निकट शवदाह गृह शेड का उद्घाटन किया. शवदाह गृह में शेड की मांग कोलेबिरा के लोग काफी दिनों से कर रहे थे. अनेकों बार सांसद से यह मांग करते आ रहे थे. किंतु केवल आश्वासन ही मिल रहा था. एक वर्ष पूर्व ग्रामीणों ने यह मांग विधायक के समक्ष रखी. ग्रामीणों की मांग को विधायक ने पूरा किया. मौके पर प्रमुख दुतमी हेमरोम, मुखिया अंजना लकड़ा, सांसद प्रतिनिधि सुनील खड़िया, विधायक प्रतिनिधि श्यामलाल प्रसाद, रावल लकड़ा, कांग्रेस पार्टी के मंडल अध्यक्ष राकेश कोंगाड़ी, विधायक प्रतिनिधि सुलभ नेल्सन डुगडुंग, जितेंद्र तिवारी, नवीन पांडा, संजीत कुमार, विनोद कुमार,अमृत केरकेट्टा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है