जलडेगा. बिस्मिल्लाह खां पुरस्कार से सम्मानित नागपुरी लोक गायक जगदीश बडाइक के नेतृत्व में उनकी टीम ने सावन के पवित्र महीने पर आधारित गीत अंगे भभूत शोभे, शीर्ष गंगा धार, हर हर महादेव गीत का एलबम लांच किया, जिसे यू-ट्यूब चैनल पर भी देखा जा सकता है. गीत जगदीश बड़ाइक द्वारा गाया गया है. जबकि वाद्य यंत्र में चमरू माली ने साथ दिया है. गीत के लेखक राम उचित सिंह हैं, जबकि पंकज महतो, कुमारी प्रीति, निशा, बुधवा, श्रवण, सबरन सिंह ने नृत्य प्रस्तुत किया है. गीत की रिकॉर्डिंग एक्का स्टूडियो आरएस कॉलोनी राउरकेला में किया गया है. गीत को काफी सराहा जा रहा है.
शिकायत पर की गयी दवा दुकान की जांच
जलडेगा. प्रखंड के ओड़गा बाजारटांड़ स्थित मार्केट कांप्लेक्स में स्थित मां मेडिकल दुकान में ग्रामीणों द्वारा की गयी शिकायत के आलोक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दुकान की जांच की गयी. जांच में पाया गया कि दुकान में पशु व मनुष्य की दवाइयां बिना मेडिकल ऑथराइज्ड के रखे गये हैं. छापामारी में शामिल प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोरंजन कुमार ने बताया कि बिना ऑथराइज्ड की रखी दवाइयों को जब्त कर लिया गया है. इसके बाद रिपोर्ट तैयार कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. कहा कि प्रखंड में अवैध रूप से चल रही दवा दुकानों पर छापामारी अभियान चलाते हुए सख्त कार्रवाई की जायेगी. मौके पर बीडीओ डॉ प्रवीण कुमार, डीआइ वीरेंद्र स्वांशी, एएसआइ एस उरांव, मुखिया मुकुट समद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है