27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

10 से 14 घंटे हो रही आपूर्ति, आंधी-तूफान में हालत और बदतर

सिमडेगा जिले के ग्रामीण इलाकों में बिजली संकट गहराया

सिमडेगा. सिमडेगा के शहरी क्षेत्र में 20 से 22 घंटे तक निर्बाध बिजली आपूर्ति हो रही है, वहीं जिले के ग्रामीण इलाकों में बिजली की स्थिति अत्यंत दयनीय बनी हुई है. ग्रामीण क्षेत्रों में लोग 10 से 14 घंटे तक ही बिजली का लाभ ले पा रहे हैं. वहीं आंधी-तूफान होने पर पूरी तरह ठप हो जाती है. जलडेगा प्रखंड में बिजली की आपूर्ति 13 से 14 घंटे हो रही है. ओड़गा के व्यवसायी अरशद खान व ग्रामीण ढोगा बड़ाइक ने बताया कि आंधी-तूफान के समय बिजली पूरी तरह बंद हो जाती है. दवा दुकानदार प्रदीप साहू ने कहा कि इस वजह से आवश्यक दवाओं को सुरक्षित रखने में परेशानी होती है. लाह व्यवसायी राजेश अग्रवाल ने भी बिजली की अनियमितता पर चिंता जतायी है. बानो प्रखंड में बिजली केवल 10 से 12 घंटे ही रहती है. ग्रामीण क्षेत्रों में तो यह और भी कम हो जाती है. लो वोल्टेज की समस्या भी लोगों की परेशानी बढ़ा रही है. नीलू चौरसिया और कादर खान जैसे व्यवसायियों का कहना है कि बिजली कटौती से व्यापार पर असर पड़ रहा है. कुरडेग प्रखंड में स्थिति और भी गंभीर है. यहां सिर्फ आठ से 10 घंटे बिजली मिलती है और हल्की आंधी-पानी के साथ ही सप्लाई ठप हो जाती है, जो अगले दिन तक बहाल नहीं होती. ग्रामीणों ने पावर हाउस के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. कोलेबिरा प्रखंड में यहां की स्थिति तुलनात्मक रूप से बेहतर है. सिर्फ खराब मौसम या ट्रांसफार्मर जलने पर ही बिजली जाती है. हालांकि लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है, जिसे लेकर लोग समाधान की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों ने बिजली विभाग से मांग की है कि आंधी-तूफान की स्थिति में त्वरित मरम्मत और सप्लाई बहाल करने की व्यवस्था की जाये, साथ ही लो वोल्टेज की समस्या को भी गंभीरता से लिया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel