बानो. एसएस प्लस टू उवि में बाल संसद का गठन किया गया. प्रधानाचार्य आनंद कुमार ने बताया कि विद्यालय में प्रधानमंत्री समेत अन्य मंत्रिमंडल का गठन किया गया व शपथ ग्रहण कराया गया. प्रधानाचार्य आनंद कुमार ने पर्यावरण समेत अन्य विषयों पर चर्चा की. मंत्रिमंडल कैसे कार्य करता है इस विषय की जानकारी छात्रों को दी गयी. विद्यालय संचालन में मंत्रिमंडल की भूमिका पर भी चर्चा की गयी. कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं ने मंत्रिमंडल के प्रत्येक सदस्यों एक-एक पौधे सौंपे, जिसे विद्यालय परिसर में लगाया गया.
स्थापना दिवस सह वार्षिक अधिवेशन कल
सिमडेगा. जिला पेंशनर समाज का 20वां स्थापना दिवस सह वार्षिक अधिवेशन का आयोजन सात जुलाई को सुबह 10 बजे से नगर भवन सिमडेगा में किया गया है. कार्यक्रम में जिले के सभी प्रखंडों के सभी पेंशनर्स को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आग्रह किया गया है. यह जानकारी समाज के मीडिया प्रभारी सुरेश कुमार चौधरी ने दी.सिमडेगा में घुरती रथयात्रा आज
सिमडेगा. रामजानकी मंदिर से रविवार को घुरती रथयात्रा निकाली जायेगी. शाम चार बजे रामजानकी मंदिर से भगवान जगन्नाथ महाप्रभु को रथ में विराजमान कर वापस टुकूपानी स्थित जगन्नाथ मंदिर लाया जायेगा. टुकूपानी मंदिर पहुंचने पर भगवान का धार्मिक विधि से स्वागत किया जायेगा. मौके पर श्रद्धालुओं के बीच महा प्रसाद का वितरण किया जायेगा. मंदिर समिति ने सभी श्रद्धालुओं से समय पर उपस्थित होकर धार्मिक आयोजन को सफल बनाने की अपील की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है