सिमडेगा. सिमडेगा महाविद्यालय सिमडेगा में महाविद्यालय का 65वां स्थापना दिवस समारोह मंगलवार को मनाया गया. महाविद्यालय के एमपी हॉल में आयोजित समारोह का शुभारंभ प्राचार्य प्रो देवराज प्रसाद व वरीय शिक्षकों ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया. महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों का पारंपरिक तरीके से मांदर की थाप पर नृत्य व गीत के साथ स्वागत किया. प्राचार्य प्रो देवराज प्रसाद ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया. साथ ही महाविद्यालय के स्थापना काल से अभी तक के महाविद्यालय के सफर के बारे में विस्तार से बताया. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं द्वारा एक से बढ़ कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. मौके पर डॉ तिरियो एक्का ने भी अपने विचार रखते हुए पढ़ाई के साथ सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया. समारोह के सफल आयोजन में प्रो रीमा कुजूर, प्रो बिशेश्वर मुंडा, प्रो संजय कुमार, प्रो संजोती लकड़ा की अहम भूमिका रही. कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक डॉ ब्रजेश प्रियदर्शी, प्रो विद्या शंकर कुमार, डॉ अनमोल लाल, प्रो अनूप रंजन टोप्पो, प्रो प्रदीप लोहरा, प्रो उर्मिला कुमारी, प्रो बूटन महली, प्रो रिंकी कुमारी, प्रो चेतन सिंह मुंडा, खेल प्रशिक्षक बबलू कुमार के अलावा शिक्षकेतर कर्मी व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. संचालन प्रो रीमा कुजूर, डॉ जीतेश पासवान व प्रो संजोती लकड़ा ने संयुक्त रूप से किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ रौशन टेटे ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है