21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गौरीडूबा गांव आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित

ठेठईटांगर प्रखंड की ताराबोगा पंचायत अंतर्गत गौरीडूबा गांव आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है.

फोटो फाइल: 6 एसआइएम:5-जर्जर सड़क, 6,7,8,9-ग्रामीण संजय प्रसाद ठेठईटांगर. ठेठईटांगर प्रखंड की ताराबोगा पंचायत अंतर्गत गौरीडूबा गांव आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है. लगभग 500 की आबादी वाले इस गांव में 52 घर हैं, लेकिन सड़क, नेटवर्क और पेयजल जैसी आवश्यक सुविधाएं अब तक नहीं पहुंची हैं. जिंलिगा गांव से गौरीडूबा तक लगभग दो किलोमीटर सड़क नहीं बनी है, जिससे ग्रामीणों को खासकर बरसात के मौसम में भारी परेशानी होती है. गांव में मोबाइल नेटवर्क की भी गंभीर समस्या है. लोगों को किसी से संपर्क करने के लिए दूर-दूर तक नेटवर्क की तलाश में भटकना पड़ता है. प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जब हमारे प्रतिनिधि गांव पहुंचे, तो ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं खुलकर रखीं. दानियल तिर्की ने कहा कि देश आजाद हुए 78 वर्ष हो गये, लेकिन आज भी गांव में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं है. ताराबोगा मुख्य पथ से जिंलिगा गांव तक सड़क बनी, लेकिन जिलिगा से गौरीडूबा गांव तक लगभग दो किलोमीटर सड़क आज भी नहीं बनी. जिसके कारण ग्रामीणों को आने जाने में दिक्कत हो रही है. खास कर बरसात के दिनों में परेशानी बढ़ जाती है. उरसेला तिर्की ने कहा कि सड़क, नेटवर्क जैसी अनिवार्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शांति तिर्की ने कहा कि इस क्षेत्र में सड़क, पेयजल के अलावा नेटवर्क उपलब्ध कराने की आवश्यकता है. आज डिजिटल युग में लोग जी रहे हैं. बच्चों को अॉनलाइन पढ़ाई-लिखाई करनी पड़ती है. नेटवर्क नहीं होने से बच्चों को समय पर जानकारी नहीं मिलती है. यहां के जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अफसरों को इन समस्याओं पर जल्द ध्यान देना चाहिए. कारलुस तिर्की ने कहा कि गांव में आवागमन के लिए सड़क बनना चाहिए. साथ ही नेटवर्क उपलब्ध कराने की आवश्यकता है. ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन और जनप्रतिनिधि इस ओर शीघ्र ध्यान दें और सड़क निर्माण के साथ-साथ नेटवर्क और पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि गांव भी विकास की मुख्यधारा से जुड़ सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel