सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. बैठक में विभिन्न दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की समीक्षा की गयी तथा सड़क सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. उपायुक्त ने परिवहन विभाग व विभिन्न सड़क निर्माण विभागों के पदाधिकारियों को समन्वय स्थापित कर शीघ्रता से ब्लैक स्पॉट पर साइनबोर्ड और स्पीड ब्रेकर लगाने के निर्देश दिया. बैठक में सड़क दुर्घटना मामलों की समीक्षा की गयी. नगर क्षेत्र व जिले के सभी पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी की क्रियाशीलता की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने सभी खराब कैमरों की शीघ्र मरम्मत कराने व संचालकों से संपर्क कर कैमरे दुरुस्त कराने का निर्देश दिया. हिट एंड रन से संबंधित मामलों की समीक्षा में बताया गया कि जनवरी से जून 2025 तक कुल 20 मामले सामने आये, जिसमें से 12 का निष्पादन हो चुका है. तीन प्रक्रियाधीन हैं तथा पांच मामले अंतिम जांच प्रतिवेदन लंबित होने के कारण प्रगति पर हैं. उपायुक्त ने राष्ट्रीय उच्च पथ के कार्यपालक अभियंता को निरीक्षण के बाद चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर शीघ्र कार्रवाई करने तथा सड़कों के किनारे मिट्टी भराई कराने के निर्देश दिया. बैठक में पुलिस अधीक्षक एम अर्शी, अपर समाहर्ता ज्ञानेन्द्र, विधायक प्रतिनिधि मो शमी आलम, विधायक प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह, सभी अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है