22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारतीय सेना की कार्रवाई से सिमडेगा में खुशी का माहौल

भारतीय सेना की कार्रवाई से सिमडेगा में खुशी का माहौल

सिमडेगा. पहलगाम हमले का करारा जवाब देते हुए भारतीय सेना ने बीती रात पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकियों के कई ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. भारतीय सेना की इस जवाबी कार्रवाई के बाद सिमडेगा में खुशी का माहौल है. सिमडेगा के महावीर चौक पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर कार्रवाई का स्वागत किया. साथ ही आतंकवाद मुर्दाबाद, भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाये. विहिप जिलाध्यक्ष कौशलराज सिंह देव ने कहा कि यह हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है. सेना ने मासूमों की हत्या करने वाले आतंकियों को उचित सबक सिखाया है. पूरे देश की यहीं मांग थी कि आतंकियों से बदला लिया जाये. हमें अपनी सेना पर गर्व है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह कार्रवाई आतंक के खिलाफ भारत की दृढ़ इच्छाशक्ति को दर्शाता है. स्थानीय लोगों ने इस जवाबी हमले पर संतोष जताया और सेना को बधाई दी. मौके पर पवन जैन, अशोक मिश्रा, रामजी यादव, गंगा बैठा, विहिप महामंत्री कृष्णा शर्मा, बजरंग दल जिला संयोजक आनंद जायसवाल, सुमित केसरी उपस्थित थे.

गांव की समस्याओं पर की गयी चर्चा

बानो. बानो में बदलाव मंच की बैठक हुई. इसमें मुख्य रूप से मुखिया विश्वनाथ बडाइक उपस्थित थे. बैठक में पंचायत की समस्याओं पर चर्चा की गयी. बैठक में आंगनबाड़ी व स्कूल में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने पर चर्चा की गयी. विकास योजनाओं में महिलाओं की भागीदारी पर भी चर्चा की गयी. इस अवसर पर बानो थाना के पुलिस पदाधिकारी ने लोगों को साइबर क्राइम, दहेज प्रथा व नशा उन्मूलन के बारे जागरूक किया. इस अवसर पर देवंती कुमारी, सीता देवी, प्रमीला महतो, महेश्वरी रोशन आरा, रेखा दिरवार, मंजु देवी, जसमती देवी, माधुरी देवी, अनुपमा देवी, रेखा, सावित्री देवी, रीता देवी, फुलमनी देवी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel