फोटो फाइल:20 एसआइएम:4-स्वास्थ्य केंद्र परिसर में भरा पानी कोलेबिरा. कोलेबिरा प्रखंड के बंदरचूआ खास गांव में अवस्थित स्वास्थ्य उप केंद्र लगातार वारिस के चलते तालाब में तब्दील हो गया है. परिणाम स्वरूप स्वास्थ्य कर्मियों एवं रोगियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. परिसर में घुटनों तक पानी जमा हो गया है. केंद्र के अंदर भी वर्षा का पानी चला गया है. जिसके चलते काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्वास्थ कर्मी वैसी अवस्था में अपना कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं. जानकारी मिलने पर पंचायत के मुखिया विलियम समद ने स्वास्थ केंद्र का निरीक्षण किया.उन्होंने जिले के वरीये पदाधिकारी से ध्यान देने की अपील की है. केंद्र के स्वास्थ्य कर्मी ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व स्वास्थ्य केंद्र के बगल के रास्ते में पीसीसी पथ बनायी गयी है. पीसीसी पथ बन जाने के कारण पानी का निकासी नहीं हो पाता है. जिसके चलते बरसात के दिनो में स्वास्थ्य केंद्र में पानी भर जाता है. अत्याधिक बारिश से तीन घर गिरे फोटो फाइल: 20 एसआइएम:1-क्षतिग्रस्त घर कोलेबिरा. प्रखंड में पिछले दिनों हुए लगातार बारिश के कारण शाहपुर पंचायत अंतर्गत बंबोटोली गांव में तीन घर गिर गये. जिसके चलते प्रभावित लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रभावित ग्रामीणों में सुलेमान खान, तौफीक खान एवं नारायण मिश्रा शामिल हैं. तीनों प्रभावितों ने प्रखंड प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है. ग्रामीण ने बताया कि उनका मिट्टी का घर है और लगातार वर्षा होने के कारण घर का एक हिस्सा बरसात के पानी के कारण गिर गया. जिसके चलते उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है