सिमडेगा. सिमडेगा सदर अस्पताल परिसर में शुक्रवार को विश्व जनसंख्या दिवस पर पारिवारिक स्वास्थ्य मेला का उदघाटन किया गया. कार्यक्रम में सिविल सर्जन समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने जनसंख्या नियंत्रण के फायदे और जनसंख्या नियंत्रण करने के उपाय बताये. सिविल सर्जन में बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस मनाने का सिलसिला 1998 से शुरू हुआ था, तब से आज तक विश्व की जनसंख्या काफी तेजी से बढ़ी है. अब जनसंख्या नियंत्रण के लिए अभियान मोड में उपाय करने होंगे. इससे आनेवाले समय में भारत की जनसंख्या संतुलित रहे. सिविल सर्जन जिले के सभी सहिया और स्वास्थ्य कर्मियों को ईमानदारी पूर्वक अपने-अपने क्षेत्र में जाकर जनसंख्या नियंत्रण के लिए लोगों को जागरूक करने और जनसंख्या नियंत्रण के उपाय लोगों को बताने की बात कही. उन्होंने कहा कि जागरूकता फैला कर ही जनसंख्या नियंत्रित किया जा सकता है. मौके पर बेहतर कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया गया. मौके पर विश्व जनसंख्या नियंत्रण के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता रथ को रवाना किया गया. मौके पर डॉ आनंद खाखा समेत कई चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.
जागरूकता रथ रवाना किया गया
कोलेबिरा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा में विश्व जनसंख्या दिवस सह परिवार कल्याण पखवारा कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर कृष्णकांत शर्मा, प्रखंड प्रमुख दुतामी हेमरोम और प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र किंडो उपस्थित थे. मौके पर विश्व जनसंख्या दिवस जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया. डॉ मोहित सवइयां, डॉ अभिषेक समीर तिग्गा, डॉ जूही विनिता बेक, बीपीएम जोन पॉल बा, लेखा प्रबंधक विलास कुमार, बीडीएम प्रवीर दास, फैमिली प्लानिंग बीटीटी रोहित केरकेट्टा, एएनएम रेणु कुमारी, श्यामा कुमारी, लिपिक अश्विनी कुमार, बीटीटी प्रसून्न प्रभावती किड़ो, काउंसेलर आशीष केरकेट्टा आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है