सिमडेगा. उपायुक्त अजय कुमार सिंह गुरुवार को जनता दरबार लगाया. इसमें जिले के शहरी क्षेत्रों के साथ दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में लोग पहुंच अपनी-अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा. जनता दरबार में जमीन माफिया द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा करने, गैरमजरूआ जमीन की बंदोबस्ती कराने और आंबेडकर आवास योजना के तहत बने मकानों को जेसीबी से तोड़ने जैसी घटनाओं की शिकायतें आयीं. इन मामलों को सुन उपायुक्त ने गंभीरता से लेते हुए जांच करने का आदेश दिये और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. इसके अलावा नया राशन कार्ड बनाने, नियुक्ति से संबंधित मामलों जैसी समस्याएं लोगों ने रखीं. उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन आमलोगों की समस्याओं के प्रति गंभीर है और जनता दरबार जैसे माध्यमों से सीधा संवाद कायम कर समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाये जा रहे हैं. उन्होंने जनता से अपील की कि वह अपनी समस्याओं को निडर होकर रखें और प्रशासन का सहयोग करें.
पुलिया क्षतिग्रस्त, आवागमन बाधित
जलडेगा. प्रखंड की टाटी पंचायत के पैतानो-टाटी मार्ग पर डुगडुगिया के समीप पुलिया क्षतिग्रस्त हो जाने से आवागमन बाधित हो गया. जानकारी के मुताबिक रेलवे शिलापट्ट लदा ट्रक पुलिया पार कर रहा था. इस क्रम में पुलिया बीच सड़क पर धंस गयी और उक्त ट्रक उसमें फंस गया. इससे उक्त पथ पर आवागमन बाधित हो गया. हालांकि घटना में किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है