सिमडेगा. उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जनता दरबार लगाया गया. इसमें जिले के सुदूरवर्ती व शहरी क्षेत्रों से आये ग्रामीण शामिल हुए. जनता दरबार में लोगों ने अपनी-अपनी शिकायतें रखीं. कई ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग की, जबकि कुछ ने बैंक खातों से पैसे निकासी पर लगी रोक को हटाने का अनुरोध किया. इसके अलावा एक अहम मामला 11000 वोल्ट की बिजली तारों के मकानों के ऊपर से गुजरने से संबंधित था. ग्रामीणों ने इस तार को हटवाने की मांग की. उपायुक्त ने सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि प्रत्येक शिकायत का समयबद्ध व निष्पक्ष समाधान सुनिश्चित किया जाये. उन्होंने कहा कि जनता दरबार प्रशासन व जनता के बीच विश्वास का पुल है, जिसे और प्रभावी बनाना उनकी प्राथमिकता है. मौके पर परियोजना निदेशक आइटीडीए सरोज तिर्की उपस्थित थीं.
वार्षिक युवा संघ का सम्मेलन 29 से
बानो. जीइएल टकरमा पेरिस काउंसिल का 65वां दो दिवसीय वार्षिक युवा संघ सम्मेलन का आयोजन 29 मई से किया गया है. मुख्य अतिथि के रूप में मध्य डायोसिस बिशप मुरेल बिलुंग व विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी उपस्थित रहेंगे. मौके पर आत्मिक शिक्षा के साथ बाइबिल आधारित भाषण, चित्रांकन, क्विज, साक्षी वाणी, दुरंग पुथि गीत, आदर्श भजन आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी. यह जानकारी अजीत बूढ ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है