सिमडेगा. शनिवार की शाम के करीब तेज आंधी और गर्जना के साथ मुसलाधार बारिश हुई. बारिश और तेज आंधी के कारण शरीर क्षेत्र में पूरी तरह से अफरा तफरी मच गयी. तेज आंधी और बारिश होने के कारण कई दुकानों के अस्थायी शेड उड़ गये. कई दुकानों के अंदर पानी घुस गया. शहरी क्षेत्र के डेली मार्केट में काफी नुकसान दुकानदारों को उठाना पड़ा. कई दुकानदारों के समान तेज आंधी और बारिश में बह गये. वहीं भीगने से भी हजारों रुपये का सामान दुकानदारों का बर्बाद हो गया. खुले आसमान के नीचे बैठकर डेली मार्केट में सब्जी के अलावा अन्य कृषि उत्पाद बेचने वाले किसानों को भी नुकसान उठाना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है