30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोलेबिरा में 27 को निकलेगी की रथ यात्रा, तैयारी पूरी

कोलेबिरा में 27 को निकलेगी की रथ यात्रा, तैयारी पूरी

कोलेबिरा. कोलेबिरा प्रखंड के पर्यटन स्थल भंवर पहाड़गढ़ से निकलने वाली ऐतिहासिक रथ यात्रा की तैयारी भगवान जगरनाथ मंदिर पूजा समिति द्वारा पूरी कर ली गयी है. इस वर्ष रथ यात्रा 27 जून को निकाली जायेगी. भंवर पहाड़गढ़ की भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथयात्रा का इतिहास 200 साल पुराना है. प्रतिवर्ष आषाढ़ में भंवर पहाड़गढ़ से भगवान जगन्नाथ स्वामी, भगवान बलभद्र व माता सुभद्रा की रथयात्रा निकाली जाती है. रथयात्रा में सिमडेगा जिले के अलावा अन्य जिलों के हजारों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं. रथयात्रा का शुभारंभ भगवान जगन्नाथ स्वामी मंदिर भंवर पहाड़गढ़ से शुरू होकर भंवर पहाड़ रोड, थाना मोड़, मार्केट कांप्लेक्स, रण बहादुर सिंह चौक होते हुए कोलेबिरा बाजार स्थित मौसीबाड़ी तक जाती है, जहां पर भगवान के विग्रहों को नौ दिनों तक रखा जाता है. इन नौ दिनों में मेला का आयोजन होता है. रथयात्रा आयोजन समिति के अमरनाथ सिंह ने बताया कि इस वर्ष रथ यात्रा भव्य रूप से निकाली जायेगी.

कक्षा छह प्रवेश के लिए प्रेरणा अभियान चलाया

कोलेबिरा. पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय कोलेबिरा में कक्षा छह प्रवेश के लिए प्रेरणा अभियान चलाया गया. अभियान का नेतृत्व विद्यालय की कक्षा 11वीं के छात्र उत्तम राज खलखो ने किया. शिक्षक मनोज कुमार व अवधेश रजक का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. उन्होंने बोलबा प्रखंड के विभिन्न सरकारी विद्यालयों का भ्रमण कर वहां अध्ययनरत कक्षा पांच के बच्चों को नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए प्रेरित किया. राजकीयकृत मवि अवगा के प्रधानाध्यापक ललित साहू, आरसी मवि पीडियापोंछ की सिस्टर, राजकीयकृत मवि तलमंगा के शिक्षक बाबूलाल प्रसाद व सुदर्शन सिंह और राजकीय प्रावि अवगा पोंडखर के प्रधानाध्यापक जितेंद्र मिंज से मुलाकात कर उन्होंने बच्चों से संवाद किया और नवोदय विद्यालय के बारे में जानकारी दी. उत्तम राज खलखो ने नवोदय विद्यालय में मिलने वाली निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आवास, भोजन, पुस्तकों समेत अन्य सुविधाओं के बारे में बच्चों को बताया. नवोदय विद्यालय को प्रतिभाशाली ग्रामीण छात्रों के लिए सुनहरा अवसर बताया. प्रवेश से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी. बताया कि छात्र-छात्रा वर्तमान में कक्षा पांच में अध्ययनरत हो. सिमडेगा जिले के किसी भी सरकारी या मान्यता प्राप्त गैर-सरकारी विद्यालय से जन्म तिथि एक मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के मध्य होनी चाहिए. बताया कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई निर्धारित है. परीक्षा 13 दिसंबर 2025 को होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel