23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हॉकी सिमडेगा की टीम बिलासपुर रवाना

हॉकी सिमडेगा की टीम बिलासपुर रवाना

सिमडेगा. जिले के कई हॉकी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में खेलने का अवसर प्राप्त हो रहा है. अब हॉकी सिमडेगा ने ऑल इंडिया स्तर पर आयोजित हॉकी प्रतियोगिताओं में जिले की टीम को खेलने का अवसर दे रहा है, जिससे सभी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर सेट और अनुभवी टीमों से खेलने का अनुभव मिल सके. हॉकी सिमडेगा की दो पुरुष टीम पिछले वर्ष दानापुर बिहार में आयोजित ऑल इंडिया हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेने के का अवसर दिया था, जिसमें जिले की टीम विजेता बनी थी. अब उसी तरह महिला टीम को भी 5 से 12 अप्रैल तक बिलासपुर छत्तीसगढ़ में हॉकी इंडिया के बैनर तले नव भारत ऑल इंडिया महिला हॉकी प्रतियोगिता 2025 में भाग लेने के लिए 20 सदस्यीय सिमडेगा जिला महिला हॉकी टीम को अवसर दिया गया है. हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी, पंख्रासियुस टोप्पो, कोच तारिणी कुमारी जिला टीम को बिलासपुर में जीत की शुभकामना देकर विदा किया.

नृत्य प्रतियोगिता में सान्वी एंड ग्रुप अव्वल

सिमडेगा. शहर के देवी गुड़ी मंदिर सलडेगा में चैती दुर्गा पूजा समिति द्वारा महासप्तमी की संध्या में बच्चों के बीच भक्ति गीतों पर नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में इंडियन ओवरसीज बैंक के शाखा प्रबंधक सुमित सौराज व विशिष्ट अतिथि के रूप ने समिति के संरक्षक बद्रीनाथ वर्मा, रमेश महतो, लहरू सिंह, अध्यक्ष अभय विश्वकर्मा, मुख्य सलाहकार अरुण सिंह, सचिव आनंद जायसवाल, कोषाध्यक्ष अशोक महतो उपस्थित थे. अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इसके बाद विभिन्न ग्रुपों द्वारा एक से बढ़ कर एक भक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किये गये. कार्यक्रम में कुल 21 ग्रुपों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में सान्वी एंड ग्रुप को प्रथम, सविता एंड ग्रुप को द्वितीय एवं अदिति एंड ग्रुप को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. सफल प्रतिभागियों को समिति द्वारा ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. साथ ही प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को उपहार देकर पुरस्कृत किया गया. निर्णायक की भूमिका सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के शिक्षक वीरेंद्र मिश्रा, सोनिया देवी, चंपा मांझी ने निभायी. कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के संदीप महतो, राजा ठाकुर, विष्णु हजाम, चंद्रमोहन महतो, नागेंद्र पाठक, दिलीप महतो, राकेश कुमार चंचल आदि ने अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel