जलडेगा. बांसजोर ओपी के सिहरजोर शासनटोली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. पति ने पत्नी की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की. मृतका की पहचान सुशीला कंडुलना के रूप में की गयी. पति राकेश कंडुलना को पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. जांच में यह बात सामने आयी कि राकेश ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी सुशीला की बेरहमी से पिटाई की थी, जिससे उसका एक हाथ टूट गया था. इसके बाद उसने पत्नी की हत्या कर उसे फांसी पर लटका दिया, ताकि मामला आत्महत्या जैसा प्रतीत हो. हालांकि पुलिस को घटनास्थल पर मिले साक्ष्य और मृतका के शरीर पर चोट के निशानों से मामला संदिग्ध लगा. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि राकेश अक्सर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. इधर, आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
नाबालिग ने फांसी लगा कर की आत्महत्या
सिमडेगा. सदर थाना के बंगरू भंडारटोली में नाबालिग ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार बंगरू भंडारटोली निवासी सुनील गोप का 15 वर्षीय पुत्र अर्जुन गोप ने साड़ी को फंदा बना कर कमरे में फांसी लगा ली. युवक के पिता सुनील गोप ने बताया कि अर्जुन रोज की तरह बाहर टहलने गया था और लौटने के बाद सीधे अपने कमरे में चला गया. कुछ देर बाद जब परिवार वालों ने दरवाजा खटखटाया, तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. दरवाजा तोड़ कर देखने पर अर्जुन का शव फंदे से लटका मिला. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है