सिमडेगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने मंगलवार को जिले के विभिन्न लीगल एड क्लिनिक में पृथ्वी दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया. शिविर में अधिवक्ताओं और पारा लीगल वोलेंटियर ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया. डीएवी पब्लिक स्कूल में प्राधिकार के डिप्टी एलएडीसीएस ब्रिखभान अग्रवाल व असिस्टेंट एलएडीसीएस सुकोमल ने बच्चों को जागरूक किया. शिविर में उपस्थित बच्चों को विश्व पृथ्वी दिवस का महत्व, पृथ्वी के संरक्षण के लिए किये जाने वाले उपाय, प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव, जल संरक्षण के लिए किये जाने वाले प्रयास, ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव आदि के बारे में जानकारी दी. कहा कि पर्यावरण के संतुलित रहने से ही पृथ्वी सुरक्षित रहेगी. कहा कि पृथ्वी हमारी धरोहर है. पेड़-पौधे लगाने से ही पृथ्वी व पानी को बचाया जा सकता है. कहा कि आज प्रकृति से हरियाली विलुप्त होती जा रही है, जिससे ग्लोबल वार्मिंग का प्रकोप मनुष्य झेल रहा है. हम सभी का दायित्व है कि अधिक से अधिक पौधरोपण करें. शिविर में डिप्टी एलएडीसीएस ब्रिखभान अग्रवाल व असिस्टेंट एलएडीसीएस सुकोमल ने बच्चों के बीच ना केवल प्रकृति से प्रेम और संरक्षण की भावना को जागरूक किया, बल्कि उन्हें अपने अधिकारों और सुरक्षा के प्रति भी जागरूक किया. प्राचार्य सुजॉय मिश्रा ने पृथ्वी दिवस पर प्रकाश डालते हुए आगंतुकों का आभार व्यक्त किया. इधर, उत्क्रमित उवि केरसई में भी पृथ्वी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को जागरूक किया. पीएलवी उपेंद्र कुमार और विष्णु प्रसाद ने बच्चों को जागरूक किया. शिक्षक विनोद कुमार ने पृथ्वी के संरक्षण पर जोर दिया. कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में भी कार्यक्रम का आयोजन कर छात्राओं को जानकारी दी गयी. एसएस प्लस टू विद्यालय जोराम में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को पीएलवी ने पृथ्वी के संरक्षण पर जोर दिया. कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बोलबा में भी कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चों को इस दिवस के महत्व के बारे बताया गया. कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय और एसएस प्लस टू विद्यालय कोलेबिरा में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को पृथ्वी के संरक्षण के बारे जानकारी दी गयी. मौके पर उक्त स्कूलों में बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है