23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आपसी समन्वय बना योजनाओं को धरातल पर उतारें: डीसी

उपायुक्त ने प्रखंड में संचालित योजनाओं की समीक्षा की

सिमडेगा. उपायुक्त अजय कुमार सिंह व उपविकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु ने कोलेबिरा प्रखंड का दौरा किया. मौके पर उन्होंने बैठक कर प्रखंड में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. विशेष रूप से मनरेगा के अंतर्गत मानव दिवस सृजन व महिला मजदूरों को दिये जा रहे रोजगार की स्थिति का मूल्यांकन किया. अबुआ आवास योजना की कार्य प्रगति की स्थिति की जानकारी ली. उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्रामीणों को नियमित रूप से रोजगार उपलब्ध करायें व महिला श्रमिकों को प्राथमिकता दें. बैठक के दौरान अबुआ आवास योजना के अंतर्गत लाभुकों को उपलब्ध कराये गये आवासों की स्थिति का जायजा लिया. जितनी भी योजना में प्रथम किस्त की राशि भुगतान हो गया है, वहां समय पर मस्टर रोल निकालने की बात कही. इसके अलावा 15वें वित्त आयोग अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की गयी. साथ ही आवंटित राशि का समुचित एवं पारदर्शी उपयोग सुनिश्चित करने की बात कही गयी. उपायुक्त ने अधिकारियों से आपसी समन्वय के साथ योजनाओं को धरातल पर उतारने का निर्देश दिया. बैठक के बाद उपायुक्त व उपविकास आयुक्त ने रैंसया पंचायत का दौरा कर मनरेगा अंतर्गत संचालित बिरसा हरित ग्राम योजना, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन व बागवानी योजना का निरीक्षण किया. उन्होंने विशेष रूप से नयी बागवानी योजना के लिए गड्ढा खुदाई कार्य की समीक्षा की और वहां पर कार्य करने वाले मजदूरों की जानकारी ली. बैठक में बीडीओ बीरेंद्र किंडो, सीओ अनूप कच्छप, सहायक परियोजना पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार, डीआरडीए कंप्यूटर ऑपरेटर ज्ञान कुमार, बीपीओ, सभी पंचायत सचिव, सभी रोजगार सेवक समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

कस्तूरबा गांधी विद्यालय का किया निरीक्षण

सिमडेगा. उपायुक्त अजय कुमार सिंह व उपविकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु ने कोलेबिरा भ्रमण के दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने विद्यालय परिसर की साफ-सफाई, पेयजल की उपलब्धता, शौचालय की स्थिति, बिजली की व्यवस्था तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने वार्डेन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. निरीक्षण में उपायुक्त ने रसोई घर का भी मुआयना किया और मेनू के अनुसार बच्चों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली. उपायुक्त ने छात्राओं के रहने वाले कमरों का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने पाया कि प्रत्येक कमरे में केवल दो पंखे लगे हुए हैं, जबकि छात्राओं की संख्या अधिक है. गर्मी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अतिरिक्त पंखों की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने मच्छरों से बचाव के लिए प्रत्येक कमरे की खिड़कियों में जाली लगाने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने छात्राओं से मुलाकात कर वहां मिलने वाली सुविधाओं व समस्याओं के बारे में जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel