सिमडेगा. झारखंड प्रदेश गोंड आदिवासी महासभा के तत्वाधान में मेरोमडेगा में 79वां वार्षिक सम्मेलन हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में महासचिव गोंडवाना गोंड महासभा भारत के तरुण किरण नेताम उपस्थित थे. आयोजन समिति ने मुख्य अतिथियों का स्वागत पारंपरिक तरीके से सांस्कृतिक नृत्य पैंकी नाच द्वारा ढोल नगाड़ा के साथ किया. मुख्य अतिथि ने इष्ट देव बड़ा देव छह कुल देवी, देवताओं को नमन किया. समिति के संरक्षक सिकंदर मांझी ने स्वागत भाषण दिया. मंच में आसीन अतिथियों का परिचय सोमलाल बेसरा ने कराया. मुख्य अतिथि तरुण किरण नेताम ने कहा आज के समय में शिक्षा बहुत जरूरी है. समाज को चलाने के लिए नर-नारी को आगे आना होगा. आज हमारा समाज बहुत पीछे है. समाज में सभी लोगों को मिल कर रहने की जरूरत है. हमलोग समाज से दूर भाग रहे हैं. धर्मांतरण, कुल बोध, समाज की बेटी या बेटा दूसरे समाज से संबंध जोड़ रहे हैं. इन सभी समस्या को रोकने की जरूरत है. समाज में सबसे अधिक नशापान, डायन प्रथा बहुत बढ़ गयी है. कहा किहम सभी प्रकृति के पूजक है. हम आदिवासी समाज से है. प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ भोय ने मंच में उपस्थित अतिथियों के बीच में छह साल के अध्यक्ष पद में रह कर किये गये कार्यों की जानकारी दी. समाज के लोगों का हो रहे धर्मांतरण पर चिंता जतायी गयी. पूर्व विधायक बिमला प्रधान ने महिलाओं के उत्थान के लिए एसएचजी से जुड़ कर रोजगार से लाभ लेने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है