सिमडेगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कंचन सिंह की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई. बैठक में बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की नियुक्ति को लेकर चर्चा की गयी. उपायुक्त ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए राजनीतिक दलों को बूथ स्तर पर एजेंट नियुक्त करने की अनुमति दी गयी है. उन्होंने कहा कि ये एजेंट मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने व संशोधन कार्यों में सहयोग करेंगे और संबंधित बूथ स्तर के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करेंगे. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए राजनीतिक दलों को अपने अधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से बीएलए की नियुक्ति करनी होगी. इसके लिए आयोग द्वारा निर्धारित फॉर्म बीएलए- 1 और बीएलए- 2 का प्रयोग अनिवार्य होगा, जिस पर अधिकृत व्यक्ति के मूल हस्ताक्षर आवश्यक होंगे. उप जिला निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार महतो ने जानकारी दी कि जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों में कुल 574 मतदान केंद्र हैं, जिनके लिए बीएलए की नियुक्ति जरूरी है. उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से शीघ्र नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने का आग्रह किया. बैठक में अपर समाहर्ता श्री ज्ञानेंद्र, प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात रंजन ज्ञानी तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि धूपेंद्र पांडेय (आजसू पार्टी), रणधीर रंजन (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस), दिनेश प्रसाद (राष्ट्रीय जनता दल), मनोज कुमार चौबे व दीपक पुरी (भारतीय जनता पार्टी), शफीक खान (झारखंड मुक्ति मोर्चा) समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
इवीएम वेयर हाउस का किया निरीक्षण
सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह ने इवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने वेयर हाउस में रखी इवीएम और वीवीपैट मशीनों की स्थिति, रख-रखाव व रिकॉर्ड संधारण की समीक्षा की. उन्होंने सुरक्षा में तैनात कर्मियों से बातचीत कर ड्यूटी व्यवस्था, प्रवेश-निकास प्रक्रिया, सीसीटीवी निगरानी, अग्निशमन उपकरणों समेत अन्य सुरक्षा उपायों की जानकारी प्राप्त की. निरीक्षण के दौरान उपनिर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार महतो, निर्वाचन शाखा के कर्मी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है