सिमडेगा. उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने सभी कस्तूरबा विद्यालयों की वर्तमान स्थिति की विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की संख्या, उपलब्ध संसाधनों और बच्चों को दी जा रही सुविधाओं की समीक्षा की. उन्होंने विद्यालयों को मिलने वाली फंडिंग की भी जानकारी ली. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि उक्त राशि का उपयोग कर विद्यालयों में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायें. डाइनिंग टेबल, वॉल फैन, खिड़की पर जाली, खेल सामग्री आदि की व्यवस्था करें, ताकि बच्चियों को बेहतर वातावरण मिल सके. उन्होंने सभी विद्यालयों की पेयजल समस्याओं का दोबारा आकलन कर डीएमएफटी प्रभारी पदाधिकारी को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया. निर्देश दिया गया कि जिन विद्यालयों में जेनरेटर की सुविधा नहीं है, वहां डीएमएफटी मद से जेनरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि बिजली कटने की स्थिति में बच्चियों को अंधेरे में न रहना पड़े. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी कस्तूरबा विद्यालय में छात्राओं को स्टेशनरी, खाद्य सामग्री, ड्रेस एवं अन्य जरूरी वस्तुएं समय पर उपलब्ध करायी जायें. इसके लिए इस वित्तीय वर्ष में निविदा पत्र तैयार करने और उसमें प्रखंड मुख्यालय के एजेंसियों को प्राथमिकता देने की बात कही गयी. बैठक में शिक्षा पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है