सिमडेगा. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों के निर्मम हत्या के विरोध में पाकिस्तानी नागरिकों की वीजा सेवाओं को निलंबित करने का निर्णय लिया गया है. इस निमित्त सोमवार को भाजपा का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाइक के नेतृत्व में उपायुक्त से मिल कर मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंप सिमडेगा जिले में अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को वापस पाकिस्तान भेजने का आग्रह किया. पूर्व मंत्री विमला प्रधान ने कहा कि पहलगाम की आतंकी घटना घृणित व दिल दहलाने वाली है. भारत देश की कमान मजबूत हाथों में है. इसका जवाब पाकिस्तान को जरूर मिलेगा पर हमारे बीच जो पाकिस्तान रह रहे हैं, उन्हें अब भारत छोड़ना पड़ेगा. भाजपा नेता श्रद्धानंद बेसरा ने कहा कि पुलवामा हमले का जवाब भी भारत ने मजबूती से दिया था. पहलगाम घटना का भी जवाब भारत पूरी तरह मजबूती से देगा और इसका खामियाजा पाकिस्तान को भुगतना पड़ेगा. प्रतिनिधिमंडल में श्रद्धानंद बेसरा, दीपक पुरी, मुकेश श्रीवास्तव, अनूप प्रसाद, प्रणव कुमार, रवि गुप्ता, तुलसी कुमार साहू, संजय ठाकुर, अनूप केशरी, सत्यनारायण प्रसाद, हीरा राम, अनिरुद्ध सिंह, संटू गुप्ता, दिलीप साहू, दिनेश प्रसाद, रमेश प्रसाद, सुभाष महतो, सुषमा देवी, माग्रेट बा, सीखा अग्रवाल, अंजु खलखो, रवि वर्मा, चंदन प्रसून, गजानंद बेसरा, दुर्गेश बड़ाइक शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी