बानो. प्रखंड की बिंतुका पंचायत के करकट्टा गांव में पांच साल बाद नया ट्रांसफाॅर्मर लगा. उद्घाटन रौतिया समाज प्रखंड अध्यक्ष महेश सिंह ने किया. महेश सिंह ने बताया कि गांव में बीते पांच साल से विद्युत ट्रांसफाॅर्मर खराब था, जिससे गांव के लोग अंधेरे में रहने को विवश थे. बिजली नहीं रहने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. किसानों को भी खेतीबारी व सिंचाई आदि कार्य में दिक्कतें हो रही थीं. ग्रामीणों के आग्रह पर महेश सिंह द्वारा बिजली विभाग से संपर्क कर परेशानी को बताया गया. इसके बाद नया ट्रांसफाॅर्मर विद्युत विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया. नया ट्रांसफाॅर्मर लगने ग्रामीणों में खुशी की लहर है. मौके पर एरिक केरकेट्टा, जयराम सिंह, मोहन सिंह, सुरजीत सिंह, संतोष कंडुलना, शिवचरण सिंह, बुधना डांग, मंगल कंडुलना, जगतपाल सिंह, मोहन सिंह, अशोक डांग, मिथुन जोजो, सुदर्शन कंडुलना, तिलकू महतो, सोशन कंडुलना, चंद्र कंडुलना उपस्थित थे.
पीड़ित परिवार से मिल कर चावल उपलब्ध कराया
जलडेगा. प्रखंड के लोंबोई बाड़ीसेमर गांव में वज्रपात से सुरेश गोंड व राजकिशोर गोंड की मौत गुरुवार को हो गयी थी. सूचना पर शुक्रवार को बीडीओ डॉ प्रवीण कुमार, सीओ शंभु राम, मुखिया शिशिर डांग पीड़ित परिवार से मिले. बीडीओ ने कहा कि दुख की घड़ी में पूरा प्रशासन परिवार के साथ है. इस दौरान पीड़ित परिवार को ढांढ़स बंधाया व दोनों पीड़ित परिवार को सरकारी सुविधाओं के तहत आवास का लाभ, विधवा पेंशन तथा आपदा प्रबंधन विभाग की राशि दिलाने का आश्वासन दिया गया. बीडीओ व सीओ ने पंचायत सेवक व राजस्व कर्मचारी को मृत्यु प्रमाण पत्र समेत अन्य दस्तावेज बनाने में सहयोग करने का निर्देश दिया. मौके पर प्रशासन द्वारा एक बोरा चावल देकर सहयोग किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है