बानो. कोलेबिरा-बानो और बानो से मनोहरपुर जाने वाली मुख्य सड़क जर्जर हो गयी है, जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इन मार्गों पर सड़क और पुल निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है, जिससे क्षेत्रवासियों की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं. कोलेबिरा से बानो के बीच कुछ स्थानों पर पिचिंग का कार्य किया गया है, लेकिन जहां पिच नहीं हुआ, वहां बारिश से जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं. इन गड्ढों के कारण आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. खासकर बाइक सवारों के लिए यह रास्ता जानलेवा साबित हो रहा है. सबसे खराब हालत चोडरदा से घाट बाजार तक की है, जहां चलना मुश्किल हो गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार करीब एक साल पहले संवेदक द्वारा सड़क निर्माण कार्य के नाम पर पुरानी सड़क को उखाड़ दिया गया था, लेकिन उसके बाद काम अधूरा छोड़ दिया गया. पुल निर्माण भी बीच में रोक दिया गया, जिससे आवागमन में परेशानी हो रही हैं. बरसात में बनाये गये डायवर्सन भी क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. 20 किमी की दूरी तय करने में लोगों को अब एक घंटे से भी अधिक समय लग रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि जनप्रतिनिधि इस मार्ग से गुजरते हैं, लेकिन किसी ने अब तक इस दुर्दशा पर ध्यान नहीं दिया है. लचरागढ़, कोलेबिरा, उकौली, बांकी और हाटिंगहोडे के ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क और पुल निर्माण कार्य को पूरा किया जाए, ताकि उन्हें राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है