सिमडेगा. नगर भवन में पुलिस विभाग ने जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित किया. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि आइजी अनूप बिरथरे, एसपी व डीडीसी ने दीप जला कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को आवेदन के माध्यम पुलिस पदाधिकारियों को अवगत कराया. कार्यक्रम में जमीन, साइबर क्राइम व ठगी के अलावा अन्य मामलों से संबंधित शिकायतें पुलिस के पास दर्ज करायी गयी. लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद आइजी ने कहा कि सिमडेगा के लोग अब जागरूक हो गये हैं. वे अपनी बातों को मुखर तरीके से रख रहे है, जो अच्छी बात है. अनूप बिरथरे ने कहा कि जन शिकायत समाधान कार्यक्रम सरकार की अच्छी पहल है. कार्यक्रम के आयोजन में हम शिकायतों को सुन उसका समाधान करते हैं. आवेदकों को समाधान की जानकारी देकर उन्हें संतुष्ट किया जाता है. श्री बिरथरे ने बताया कि आज के कार्यक्रम में लगभग 200 आवेदन आये हैं, जिसमें अधिकांश आवेदनों का समाधान किया जा चुका है. अन्य कई ऐसे मामले हैं, जो प्रशासन से संबंधित है. ऐसे आवेदनों का उपायुक्त स्तर से भी समाधान किया जा रहा है. जिले में डीसी व एसपी की टीम अच्छा काम कर रही है. अब पूर्व की अपेक्षा शिकायतें कार्यक्रमों में कम आ रही हैं. अब पंचायत स्तर पर भी जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. श्री बिरथरे ने आम लोगों से आह्वान किया कि वे लोग नशाखोरी को लेकर 112 तथा साइबर ठगी होने पर तत्काल 1930 पर सूचना दें, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके. एसपी सौरभ कुमार ने कहा कि ग्रामीणों को पुलिस के पास आने की जरूरत नहीं है. अब पुलिस ग्रामीणों के पास स्वयं जा रही है. एसपी ने कहा कि पुलिस आपकी तरफ एक कदम बढ़ा रही है. आप भी पुलिस की तरफ कदम बढ़ायें, ताकि पुलिस व पब्लिक के साझा कार्यक्रम से जिले को अपराध मुक्त, साइबर क्राइम से तथा दुर्घटना मुक्त बनाया जा सके. एसपी ने महिलाओं से आह्वान किया कि वे रक्षा बंधन के दिन उपहार के रूप में अपने भाइयों से हेलमेट पहन कर बाइक चलाने का संकल्प लें. एसपी ने बताया कि जिले में हत्या से अधिक सड़क हादसे में लोगों की मौतें हो रही हैं. मुख्यालय डीएसपी रणवीर सिंह धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर डीडीसी संदीप कुमार, एसडीपीओ बैजू उरांव, इंस्पेक्टर विनोद पासवान आदि अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है