27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वृद्धा आश्रम में बुजुर्गों को दी गयी कानून की जानकारी

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में रविवार को प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष राजीव कुमार सिन्हा के निर्देश पर जिला मुख्यालय स्थित वृद्धा आश्रम में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

सिमडेगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में रविवार को प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष राजीव कुमार सिन्हा के निर्देश पर जिला मुख्यालय स्थित वृद्धा आश्रम में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पारा लीगल वोलेंटियर ने बुजुर्गों को कानून की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आज 15 जून को हम सब विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस के रूप में मनाते हैं. बुजुर्गों के साथ मौखिक, शारीरिक या भावनात्मक दुर्व्यवहार गलत है. समाज में बुजुर्गों का सम्मान होना चाहिए. अपने बड़ों का सम्मान करें और उनसे प्यार करें, क्योंकि उन्होंने भी आपको वही सम्मान और प्यार दिया है. अपने बड़ों के साथ अच्छा समय बिताएं. हम अपने बुजुर्गों पर ध्यान केंद्रित करें. कहा कि जिस तरह माता-पिता हम सब को पालते हैं, तो हम सब अपने जिम्मेवारी को समझते हुए उनको भी देख भाल करें उनका सम्मान करें. पीएलवी ने बुजुर्ग से संबंधित कई कानूनी पहलुओं पर जागरूक किया. मौके पर पीएलवी दीपक कुमार,अजित केरकेट्टा,सुरजीत प्रसाद,पुरूषोतम दास,रोशन कुल्लू आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel