सिमडेगा. जिला परिवहन पदाधिकारी संजय कुमार बखला, कार्यालय अधीक्षक राम निवास मिश्र व जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक अजीत कुमार रवि ने लर्निंग लाइसेंस के लिए आये अभ्यर्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों से संबंधित विस्तार से जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण का उद्देश्य अभ्यर्थियों को यातायात के नियमों, वाहन चलाने के दौरान बरती जानेवाली सावधानियों, हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग, संकेत चिह्नों की जानकारी और सड़क पर सुरक्षित व्यवहार के प्रति जागरूक करना था. प्रशिक्षण के दौरान हिट एंड रन, ओवर स्पीडिंग, ड्रंक एंड ड्राइव जैसे नियम उल्लंघनों से होनेवाले खतरे और कानूनी परिणामों की जानकारी दी गयी. अंत में सभी अभ्यर्थियों ने यह संकल्प लिया कि वह ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे.
बरसलोया में बारिश से घर क्षतिग्रस्त
बानो. कोलेबिरा प्रखंड के बरसलोया गांव में लगातार हो रही बारिश से बेबी देवी की मिट्टी का घर क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बेबी देवी ने प्रखंड प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है. सूचना मिलते बरसलोया मुखिया संदीप समद वहां पहुंच स्थिति का जायजा लेते हुए इसकी जानकारी प्रखंड प्रशासन को दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है